हमारा भारत


Uploaded with ImageShack.us

शनिवार, 7 जून 2014

यूनीकोड फाँन्ट को सक्षम (Enable) कैसे करें ।

जितना यूनीकोड फान्ट को अपने कम्प्यूटर सिस्टम में सक्षम करना आसान है, उससे भी ज्याद यूनीकोड फान्ट के माध्यम से हिन्दी में टाईप करना आसान है।

  1. यूनीकोड फाँन्ट को कैसे सक्षम करें (For Windows XP)
(i)       सर्वप्रथम Control Panel में जाकर Regional & Language आँप्सन खोले।

(ii)                फिर Languages आँप्सन में क्लिक करेंगे। इसके पश्चात “Install files for complex script and right to left languages” में टिक लगा दें।
(iii)       इसके पश्चात कम्प्यूटर आपसे विन्डो की सीडी माँगेगा। जो भी सर्विस पैक आपके कम्प्यूटर सिस्टम में Install हो, उसी विन्डो के सर्विस पैक की सीडी, कम्प्यूटर के डीवीडी राइटर में डाले।
(iv)            इसके पश्चात उक्त सीडी से कुछ फाईल काँपी होगीं। काँपी होने के पश्चात कम्प्यूटर को Restart करने के लिए मैसेज दिखाई देगा। जिसे नो कर दें।
(v)           इसके पश्चात पुनः Control Panel में जाकर Regional & Language आँप्सन खोलेगें। इसके पश्चात इसमें Details बटन में क्लिक करेगें। इसके पश्चात चित्र के अनुसार Add बटन में क्लिक करेगें। जिससे एक Add Input Language नामक डायलाँग बाँक्स  खुलेगा। जिसमें से हमे Hindi और Hindi के अन्तर्गत Hindi Traditional भाषा चुननी है।


(vi)              इसके पश्चात ओके करके बाहर आ जायेगें औऱ अपने कम्प्यूटर सिस्टम को रि-स्टार्ट   कर देगें।
(vii)             अब आप हिन्दी के यूनीकोड फान्ट (मंगल) में टाईपिंग कर सकते हैं। 

  1. यूनीकोड फाँन्ट को कैसे सक्षम करें (For Windows-7 & 8 )
        विन्डो-7 एवं 8 में हिन्दी यूनीकोड फाँन्ट को सक्षम करने के लिए विन्डो सीडी/डीवीडी की आवश्यकता नही पङती है। बस उपरोक्त दिये गये बिन्दुओं में से बिन्दु संख्या-5 से प्रारम्भ करना होगा और कम्प्यूटर सिस्टम में हिन्दी फान्ट सक्षम हो जायेगा।