हमारा भारत


Uploaded with ImageShack.us

सोमवार, 2 अगस्त 2010

जय हो कम्प्यूटर बाबा की


जय हो कम्प्यूटर बाबा की


हमारा काम करते आसान

बढाते हैं हमारा ज्ञान

करनी हो गणना चाहे करना हो मिलान

सेकेण्डो में खोज लेते हैं ऐच्छिक खान

देखना हो प्रोग्राम या सुनना हो गाना

कुछ भी नही है उनके लिए अनजाना

लिखो पत्र , खेलो खेल

बनाओ मित्र , भेजो ई-मेल

ज्ञान से भरा है इनका भण्डार

डाटा सहेज कर भी लेते नही डकार

चाहे हो कैमरा या हो इयर फोन

करनी चैटिंग या सुननी हो रिंगटोन

सभी को देते है मनचाही सुविधा

खूब करो यूज, अब काहे की दुविधा

जय हो कम्प्यूटर बाबा की.......

शनिवार, 10 जुलाई 2010

डोमेन क्या है ?


डोमेन एक ऐसा way है जिसके द्वारा कोई कंपनी/फर्म internet पर identify  की जाती है। डोमेन २ टाइप के होते है:-
१- Non-geographic domain
2- Geographic domain
                           कोई भी URL Address किस तरह की वेबसाइट से सम्बंधित है ये उस वेबसाइट के URL के अंत में लगने वाले डोमेन नाम से समझा जा सकता है।

१- Non-geographic डोमेन

(i)   .com - वेबसाइट Commercial है।
(ii)  .edu -  वेबसाइट educational  है।
(iii) .mil -   वेबसाइट military से सम्बंधित है।
(iv) .org -  वेबसाइट government है।
(v)  .int -   वेबसाइट international  है।
(vi) .net-   ये दूसरे नेटवर्क के लिए है।

2- Geographic domain --  Geographic domain से यह पता चलता है की हमारी वेबसाइट वर्ल्ड के किस हिस्से/ एरिया में access होती है।

(i)   .in   ->   India के लिए
(ii)  .au  ->   Australia के लिए
(iii) .ca  ->   Canada के लिए
(iv) .dk  ->  Denmark के लिए
(v)  .gr  ->   Greece के लिए
(vi)  .fr  ->   France के लिए
(vii) .jp  ->  Japan के लिए
(viii) .us ->  United States के लिए

रविवार, 27 जून 2010

जेट ऑडियो


जेट ऑडियो एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो मीडिया प्लयेर होने के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएँ भी प्रदान करता है। जेट ऑडियो प्लयेर के द्वारा कई ऑडियो/वीडियो सांग्स को एक साथ प्ले किया जा सकता है। जेट ऑडियो में ऑडियो को विडियो में तथा विडियो को ऑडियो में परवर्तित करने की भी सुविधा है।
जेट ऑडियो केवल एक मीडिया प्लयेर ही नहीं है बल्कि इसके द्वारा कई अन्य कार्य जैसे सीडी बर्न करना , रिप्पिंग , रिकार्डिंग , ब्राडकास्टिंग तथा ई-म्यूजिक को सुनने एवं रिकार्डिंग की भी सुविधा है।

शुक्रवार, 18 जून 2010

कम्प्यूटर का महत्व



आज के समय में कम्प्यूटर एक जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। आज सभी कार्य करने के लिए व्यक्ति ज्यादातर कम्प्यूटर पर निर्भर है, चाहे वो कार्य लेटर,टाइपिंग , प्रिंटिंग और इन्टरनेट से सम्बंधित हो या चाहे वो रेडियो , दूरदर्शन , बैंकिंग और मोबाइल सेवा से सम्बंधित हो ।

ये ब्लॉग कम्प्यूटर से सम्बंधित ज्ञान को बाँटने एवं प्राप्त करने के उद्देश्य से बनाया गया है और ब्लॉगर को सभी पाठकों से ऐसी उम्मीद है कि वे इस ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयें और अपना मार्गदर्शन कर अपनी बहुमूल्य टिप्पणी अवश्य दे। धन्यवाद